FIFA 2018:Kylian Mbappe, Timo Werner, 5 Young footballers To watch out for in Russia|वनइंडिया हिंदी

2018-06-09 3,613 Dailymotion

Download Convert to MP3

FIFA World Cup held after every four years. Last time Brazil hosted Fifa world cup and Now Russia is organising 21st World cup. Every time world cup gives a hero. Young Players also shines in the World cup. Thomas Muller and james Rodriguez are the big example who rose to fame in World cup. This Time also five young Players who can be the Future of World Football after messi and ronaldo retirement.

21वां फीफा विश्वकप शुरू होने में महज एक हफ्ता का ही समय बाकी रह गया है. 14 जून को रूस में विश्वकप का शानदार आगाज होने जा रहा है. कुल 32 टीमें इस बड़े इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है. ब्राजील, जर्मनी और स्पेन एक बार फिर से ख़िताब के प्रबल दावेदार हैं. लियोनेल मेस्सी, रामोस, रोनाल्डो, मार्सेलो जैसे खिलाड़ियों का जहाँ ये आखिरी विश्वकप होने वाला है. वहीं, कुछ युवा फुटबॉलर ऐसे हैं जिनका ये पहला विश्वकप होगा. साथ ही उनपर लोगों की निगाहें भी रहेंगी. आइये आपको बताते हैं ऐसे पांच युवा फुटबॉलरों के बारे में जो आगे चलकर अपनी टीम की उम्मीद बनेंगे. साथ ही उनके पास इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में चमकने का अच्छा मौका होगा.

coinpayu